“भारत बहुत बड़ा और बहुत भव्य दिखाई देता है”
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की
नई दिल्ली। अशोक शर्मा, हैलो हिंद
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बताया कि भारत बहुत भव्य और बहुत बड़ा दिखाई देता है। जब पृथ्वी को देखते हैं तो लगता है कि कोई सीमा नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की। शुभांशु शुक्ला ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि उन्हें सभी का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। शुभांशु ने यह भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु से कहा कि आज आप भारतभूमि से दूर हैं लेकिन भारतवासियों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में भी शुभ है। इस समय हम दोनों बात कर रहे हैं लेकिन मेरे साथ 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाएं भी हैं, मेरी आवाज में सभी भारतीयों का उत्साह और उमंग शामिल है। अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराने के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने शुभांशु से बात करते हुए कहा कि हर भारतीय उन्हें देख रहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या उन्होंने अपने साथ ले जाया गया गाजर का हलवा अपने साथियों को खिलाया। पीएम मोदी ने शुभांशु से यह भी पूछा कि अंतरिक्ष की विशालता देखकर उन्हें पहला विचार क्या आया? शुभांशु ने जवाब दिया कि भारत सच में बहुत बड़ा और बहुत भव्य दिखता है। यह नक्शे पर दिखने से भी ज्यादा भव्य है।
इससे पहले शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी के योगदान को भी सराहा और कहा कि पीएम मोदी के योगदान के बिना यह संभव नहीं था। अपनी मां से बातचीत के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कहा था कि पीएम मोदी के प्रयास से ही यह मिशन हो रहा है। सारी व्यवस्थाएं उन्हीं के द्वारा की गईं। मैं पीएम मोदी का दिल से आभार जताना चाहता हूं।


