हरियाणा में प्रत्येक जिले में मनाई जाएगी सरकारी स्तर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती
चंडीगढ़। हरियाणा के प्रत्येक जिले में सरकारी स्तर पर महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। 24 नवम्बर को जींद के एकलव्य स्टेडियम में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष किसी एक जाति व समुदाय के नहीं होकर सम्पूर्ण समाज के कल्याण के लिए अपना संदेश देते है। उन्होंने कहा कि संतों ने समाज को जो संदेश दिया, वह सदा अमर रहेगा और आने वाली पीढ़ी को भी संतों के संदेशों का अनुसरण करके आगे बढ़ना चाहिए।


