बैरिस्टर एलएन पराशर ने जरुरतमंदों को राशन वितरित करके दी राहत
फरीदाबाद। हैलो हिंद न्यूज
हरियाणा के जाने माने बैरिस्टर एलएन पराशर ने सोमवार को फरीदाबाद लॉयर्स चैंबर नंबर 382 में जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री राशन वितरित करके बड़ी राहत दी।
फरीदाबाद के बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों एवं कोर्ट परिसर में दुकानों पर मजदूरी करने वाले मजदूरों को राशन वितरण किया। एडवोकेट एलएन पाराशर कोरोना काल से हर महीने जरुरतमंदों को निशुल्क राशन वितरण करते हैं। इसमें एक आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, चीनी, नमक आदि के पैकेट दिए गए।एडवोकेट पाराशर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आने-जाने के लिए साइकिल भी मुहैया कराई है। साथ ही इन सभी का 7 लाख रुपये का मेडिकल बीमा पॉलिसी भी कार्रवाई है। जल्द ही एडवोकेट पराशर युवा वकीलों को मुफ्त में पुस्तक भी वितरण करेंगे।


